White
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🩷 ज़िन्दगी का टूटा , ज़िन्दगी का लूटा 🩷
🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
ज़िन्दगी में सब कुछ छूटा सा लगता हैं
मेरा रब भी मुझसे रूठा सा लगता हैं
किसको सुनाऊँ अपनी जवानी की दास्तान
आज कल ज़माने में हर कोई झूठा सा लगता हैं
हर दिन दुनिया में हसीनों का मेला सा लगता हैं
फ़िर भी यह " शायर " अकेला सा लगता हैं
मोहब्बत की कीमत चुकानी पडती हैं अपनी जान गवा कर
उनकी बेवफाई से दिल का शीशा टूटा सा लगता हैं
आज कल सब कुछ एक ख्वाब सा लगता हैं
उनका हुस्न किसी शराब सा लगता हैं
कैसे बुझाऊं अपने सीने की प्यास दोस्तों
यहाँ हर कोई अपनों से लूटा सा लगता हैं
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Sethi Ji
♥️🌟 आवारा मन , बंजारा तन 🌟♥️
#Sad_Status
#Sethiji
#8Nov
#Trending
#ishq
#Zindagi