सूरज उगने से
तुम्हारे जागने से पहले
उठ अपने बिस्तर से
खेत को जाता है
एक खेतिहर किसान
चाय पानी राशन
एक थैली में लेकर साथ
खेत के बीच चूल्हा जलाता है
एक खेतिहर किसान
उगाकर अनाज
पाल पोश कर बड़ा करता
पकाकर काट फसल
तुमे खिलाता है
एक खेतिहर किसान
तुमे क्या पता ? कैसे पकती है फसल
दाने दाने का हिसाब रखना पड़ता है
गिरवी रख,गिरवी रहकर
अपना परिवार चलाता है
एक खेतिहर किसान।
©Jasuram
#किसान
#SunSet