Beautiful Moon Night अक्सर दिल में ये ख़्याल आता है कि
आख़िर भगवान ने किस मक़सद से
मुझे दुनिया में भेजा है..🤔🤔सिर्फ़
रील्स देखना तो किसी की ज़िंदगी का
मक़सद नहीं हो सकता...🙄🙄फिर
एहसास हुआ....मुझे उन तमाम लोग
की उम्मीदों को टूटने से बचाने के लिए
धरती पर अवतरित किया गया है....😌😌
जो दुनिया में इतनी बुराई होने के बावजूद ये
मानते हैं कि ये दुनिया आज भी ख़ूबसूरत है..
क्योंकि इस दुनिया की तमाम ख़ूबसूरत चीज़ें
जो इस दुनिया को और भी ख़ूबसूरत बनाती हैं..
उन में एक मैं भी तो हूं..😁"दुनिया में अच्छे लोग
भी हैं" इस उम्मीद के ना टूटने की एक वजह मैं
भी तो हूं..😇इस दुनिया के ख़ूबसूरत होने की
एक वजह मैं भी तो हूॕ..☺बात मज़ाक में कही
गई है..मगर मज़ाक की बात ही नहीं है....
तो मुस्कुराइये अगर आपकी ज़िंदगी में मैं ज़रा सा
भी डायरेक्टली या इनडायरेक्टली शामिल हूॕ....😃😜
या दुनिया को ख़ूबसूरत बनाने की वजह
आप भी बन जाए..😄
©Chanchal Chaturvedi
#ख़ूबसूरत_वजह #Chanchal_mann #thought #quaotes
#beautifulmoon