Unsplash हाथों में हाथ तेरा
बातों में ख्याल तेरा
ख्वाब देखूँ तो चेहरा तेरा
सुबह की धूप, रात का नूर तेरा
हर लम्हा रहता है जो याद वो ख्याल तेरा
मेरी सांसों पर नाम तेरा
दिल तेरा, दिमाग़ तेरा
रूह भी कहती है इसकी मोहब्बत का
कतरा कतरा तेरा
चाहत है जो ,वो साथ तेरा
मेरा तो कुछ ना रहा अब
मैं तेरा सिर्फ तेरा
©writer....nishu...
#lovelife सिर्फ तेरा 💜❤