White
*इंतजार*
ए चांद जरा खुश हो ले तू
आज तेरी कीमत कितनी बढ़ गई है,
तेरे दीदार को हर सुहागन
ऊंची से ऊंची छत पे चढ़ गई है।
हर सुन्दर चीज की तुलना तुझसे ही तो करते है,
चांद सा मुखड़ा, चांद सी दुल्हन,चंदा मामा .. जाने क्या क्या कहते है।
यू तो तू रोज आता है जाता है आसमान मे,
घटता है बढ़ता है कभी छुप जाता है बादलों की ओट मे,
पर तुझसे बेखबर हम लगे रहते जीवन
की भाग दौड़ मे।
पर आज अचानक तू इतना खास हो गया,
तू नहीं दिखा तो हर चेहरा उदास हो गया।
आज तेरा भी दिन है,
कितनी आँखों को तेरा इंतजार है,
तुझे देख के खोलना है व्रत जाने कितनी सुहागिनों को,
यही तो जीवनसाथी के लिए सच्चा प्यार है।
©Anita Agarwal
#karwachouth