White पहले महिलाओं के सम्मान में महाभारत हुआ करती थीं, जाने कोन से वो लोग थे जिन्होंने हाथो में मोमबत्ती थमा दी। थोड़ी जिंदा करो अपने अंदर दुर्गा और चांडी तुम खुद ही क्यू लाज पुरुषो के भरोसे छोड़ दी, कर लो तलवार ले हिफाजत अपनी की अब धरती पर पुरुष नहीं बसते। शर्मशार होने से बेहतर है कत्ल सार हो जाना अब क्या जरूरी है किसी को सीधे मुंह लगाना,ले लो खंजर और खा लो कसम कोई बोले तो भी सर काट के है घर आना।
©Lovely Love
#hakikat