इतनी मोहक अदा तुम्हारी हो जैसे सब सिंगार तुम्हीं म | हिंदी Shayari

"इतनी मोहक अदा तुम्हारी हो जैसे सब सिंगार तुम्हीं में। सूरत देखी, सीरत देखी, मैंने देखा है संसार तुम्हीं में।। न भूला हूं मैं तुम पर लिखना, ना इश्क़ पड़ा है फीका। सच तो है वो लेखक मेरा, बैठा है गिरफ-तार तुम्हीं में।। नहीं सीखना है मुझको कि मैं कैसे रहूंगा बिना तुम्हारे। साया बन साथ रहूंगा जैसे हो कोई किरदार तुम्हीं में।। ©Shivank Shyamal"

 इतनी मोहक अदा तुम्हारी हो जैसे सब सिंगार तुम्हीं में।
सूरत देखी, सीरत देखी, मैंने देखा है संसार तुम्हीं में।।

न भूला हूं मैं तुम पर लिखना, ना इश्क़ पड़ा है फीका।
सच तो है वो लेखक मेरा, बैठा है गिरफ-तार तुम्हीं में।।

नहीं सीखना है मुझको कि मैं कैसे रहूंगा बिना तुम्हारे।
साया बन साथ रहूंगा जैसे हो कोई किरदार तुम्हीं में।।

©Shivank Shyamal

इतनी मोहक अदा तुम्हारी हो जैसे सब सिंगार तुम्हीं में। सूरत देखी, सीरत देखी, मैंने देखा है संसार तुम्हीं में।। न भूला हूं मैं तुम पर लिखना, ना इश्क़ पड़ा है फीका। सच तो है वो लेखक मेरा, बैठा है गिरफ-तार तुम्हीं में।। नहीं सीखना है मुझको कि मैं कैसे रहूंगा बिना तुम्हारे। साया बन साथ रहूंगा जैसे हो कोई किरदार तुम्हीं में।। ©Shivank Shyamal

#hugday #shivanksrivastavashyamal

People who shared love close

More like this

Trending Topic