अब इश्क करने से डर लगता है डर लगता है दिल के टूटने से डर लगता है साथ छूटने से डर लगता है उन तमाम चीजों से जो इश्क के साथ आती है और जिंदगी को खूबसूरत बनाती है डर लगता है क्योंकि इश्क के खत्म हो जाने के बाद का वीराना पन खाता है डर लगता है क्योंकि इश्क के खत्म हो जाने के बाद एक उदासी छा जाती है जो कि छीन लेती है उन तमाम चीजों को जिनके आने से जिंदगी खूबसूरत बनी थी और इन चीजों के जाने के बाद के दर्द से डर लगता है अब शायद यह दर्द सहा न जाए अब शायद इश्क किया ना जाए
©khan perfect
#sadak @Ruhi its_tezmi f@njun! @angel afiya @Radha Krishna