White पता नहीं क्या दर्द है इस सीने में,
चाहकर भी किसी से कुछ कह नहीं सकता,
ये जनता हूँ मैं की कसूरवार नहीं हूँ किसी का,
मगर फिर भी खुद को बेकसूर कह नहीं सकता,
जिम्मेदारियां इतनी आ चुकी हैं इस छोटी सी जिंदगी में,
चाहकर भी अब मैं अपनी मर्जी से मर नहीं सकता,
और आज की दुनिया में जो कसूर करता है वो कभी इल्जामों से डर नहीं सकता,
मेरा थोड़ा सा विश्वास तो कर, मैं बेकसूर हूँ इसलिए कोई सबूत नहीं है मेरे पास,
बस इसलिए खुद को बेकसूर साबित कर नहीं सकता,
और बस इसलिए मैं खुद को बेकसूर कह नहीं सकता।
©Sam
kasoorvaar