White स्वयंवर की परिभाषा है वधू द्वारा स्वयं अपने वर का चयन करना। यह प्राचीन काल से भारतीय समाज में विद्यमान एक प्रथा थी, जिसमें कन्या को अपने वर का चयन करने की पूर्ण स्वतंत्रता थी। पर आधुनिक समाज आज जबरदस्ती विवाह किसी के साथ विवाह करने की प्रथा है । लोग कहते है भईया कोई लड़की बताना बेटे का विवाह करना है । लड़की वाला कहता है लड़का बताना बताने वाला विवाह कर दिया जाता । पर बेटी का चयनित विवाह नहीं किया जाता विरोध किया जाता है । बेटी को अब अधिकार नहीं है अपना वर चुनने का । क्यूं ?
©sanjay Kumar Mishra
#love_shayari 'अच्छे विचार'