White सफ़र की धूप में चेहरे सुनहरे कर लिए हम ने वो | हिंदी Life

"White सफ़र की धूप में चेहरे सुनहरे कर लिए हम ने वो अंदेशे थे रंग आँखों के गहरे कर लिए हम ने ख़ुदा की तरह शायद क़ैद हैं अपनी सदाक़त में अब अपने गिर्द अफ़्सानों के पहरे कर लिए हम ने ज़माना पेच-अंदर-पेच था हम लोग वहशी थे ख़याल आज़ार थे लहजे इकहरे कर लिए हम ने मगर उन सीपियों में पानियों का शोर कैसा था समुंदर सुनते सुनते कान बहरे कर लिए हम ने वही जीने की आज़ादी वही मरने की जल्दी है दिवाली देख ली हम ने दसहरे कर लिए हम ने ©Jashvant"

 White सफ़र की धूप में चेहरे सुनहरे कर लिए हम ने
वो अंदेशे थे रंग आँखों के गहरे कर लिए हम ने

ख़ुदा की तरह शायद क़ैद हैं अपनी सदाक़त में
अब अपने गिर्द अफ़्सानों के पहरे कर लिए हम ने

ज़माना पेच-अंदर-पेच था हम लोग वहशी थे
ख़याल आज़ार थे लहजे इकहरे कर लिए हम ने

मगर उन सीपियों में पानियों का शोर कैसा था
समुंदर सुनते सुनते कान बहरे कर लिए हम ने

वही जीने की आज़ादी वही मरने की जल्दी है
दिवाली देख ली हम ने दसहरे कर लिए हम ने

©Jashvant

White सफ़र की धूप में चेहरे सुनहरे कर लिए हम ने वो अंदेशे थे रंग आँखों के गहरे कर लिए हम ने ख़ुदा की तरह शायद क़ैद हैं अपनी सदाक़त में अब अपने गिर्द अफ़्सानों के पहरे कर लिए हम ने ज़माना पेच-अंदर-पेच था हम लोग वहशी थे ख़याल आज़ार थे लहजे इकहरे कर लिए हम ने मगर उन सीपियों में पानियों का शोर कैसा था समुंदर सुनते सुनते कान बहरे कर लिए हम ने वही जीने की आज़ादी वही मरने की जल्दी है दिवाली देख ली हम ने दसहरे कर लिए हम ने ©Jashvant

सफर की धूप में @Nandani patel @Andy Mann @Rakesh Srivastava @Mukesh Poonia Sangeet...

People who shared love close

More like this

Trending Topic