साल दो साल पहले जब कोई पूछता था क्या करते हो तब तपाक से कहता था- "पढ़ाई कर रहा हूं" आज़ जब कोई पूछता है क्या करते हो, तब कहता हूं- " तैयारी कर रहा हूं"। जबकि असल में तैयारी शब्द बेहद खोखला और बेजान सा है इसे बोलते हुए हम बेरोजगार लड़कों का आत्मविश्वास ऋणात्मक होता है...!!!!
©SHASHI BHASKER
#BehtiHawaa