White -----------:सजाएं मौत:------------
वकील तेरा ओर जज उसका ओर कसूर तेरा
सजा मुझको मिली बता कसूर क्या था मेरा
किसी को चाहना ओर उस पर पागल हो जाना
गलती थी ये थी मेरी फिर फैसला मेरे हक में आना
उम्र कैद की सजा सुनाना वकील जो निकला तेरा चाहने वाला।।
उम्र कैद की सजा तेरी ठोकर से भी बड़ी थी मर तो में
तभी गया था जब तुम उसके साथ खड़ी थी ।
अब तो सजा में कोई जमानत नही कुछ नही पास
मेरे अब देखो चलते नही उसकी यादों कागज अदालतों
मे जिससे मुझे मिलती जमानत नही ।।
वकील को तेरा समझाना सच को कैसे है छुपाना
झूठ पर झूठ बनाकर एक कहानी बनाना और सजा दिलाकर तेरा यु अलग हो जाना सोचना जरूर समय
मिले तो मोहबत की कहानी का अंत क्यों हो जाना ।।
©sanjay Punia
#sad_shayari गम भरी शायरी