"मेरी बात सुनो"
अच्छा सुनो.......!, मेरी बात सुनो,
हम दोनों साथ में कैसे लगेंगे,
ऐसे-ऐसे ख़्वाब बुनो..
सुनो...!, मेरी बात सुनो ।।
काँटे भी मिलेंगे टहनी पर,
तुम हाथ बचाकर, केवल फूल चुनो,
सुनो...!, मेरी बात सुनो..।।
हैं बेईमान बहुत, जो बहकेंगे, तुम्हारी अदाएं देखकर,
बर्गलाएँगे, लालचाएँगे, तुम्हें मेरे ख़िलाफ़ भड़काएँगे,
लेकिन, मैं तुम्हारा ही रहूँगा हमेशा,
उनकी बिल्कुल मत सुनो...
सुनो न......!, मेरी बात सुनो।। 🌹
©कमल "किशोर"
#Hum मेरी बात सुनो
#love, #प्रेम,