White #जिंदगी के कुछ खास पन्ने
शब्दभेदी किशोर
ये तय हैं कि जिंदगी की
इकलौती खुशी बनकर
बेइंतहा सताएंगे लोग
तुम भीगे जज्बात को
आँखों में उभरने मत देना
कि समेट लेना प्यार के यांदों के
रंगभरी जिंदगी को
जिंदगी का सम्मान देना
वो फलक पर रौशन रहे उम्रभर
तूम इश्क को सुकूं का नाम देना
तय हैं कि बीच राह बिछडेंगे लोग
तय हैं कि सब अचानक
तन्हा हो जाएंगे लोग
सूनो तुम बस आख़री सूखभरे पलों का
वो सुनहरा टुकडा मन का संजोए रख
दर्द मन में कभी कोई पलने न देना
बहूत हिम्मत से ये साँसे संजोयी हैं तुमने
अब बस इन्हें तूम टूट युँ
इन्हें कभी बिखरने न देना
©शब्दवेडा किशोर
#जीवन_के_इस_मोड़_पर