White देखने वाला ना हो जब कोई
दो पल फुर्सत के मांग लेना उधार उस खुदा से
मैने अपनी ख्वाहिशों को गिरवी रखा है
बताकर अपनी तकलीफों का हाल
मैने खुदा से इस दफा कुछ दर्द मांगा है
खामोश रह कर तो देखूं जरा
क्यूंकि देखने वाला नहीं है कोई
दो पल फुर्सत के देकर उधार तुझे
मैने यूंही इक दफा कुछ दर्द मांगा है
लौटा दूंगा वो हर "कीमत"
जिसने तुझे बेहतर से बेहतरीन बनाया है
मैने तो अपनी ख्वाहिशों को गिरवी रखकर
खुदा से बस थोड़ा सा दर्द ही पाया है
©Gaurav Soni