White रचना दिनांक,25 12 2024,
वार,, बुधवार
समय सुबह पांच बजे
्भावचित्र ्
््निज विचार ्
््शीर्षक ््
््श्रद्धा से याद करते हैं
ईसा मसीह को क़िसमस, है
जन्म दिवसोत्सव ््
्मां मरियम जकारिया से सजाया है ईसा से मानव जीवन पर शांति और,
अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले ही समाज में सभ्यता को राह दिखाने वाले प्रभु यीशु ने ,,
स्वैच्छिक रूप से जीवन व्यतीत करने की शिक्षा दीक्षा देने वाले ज्ञान दर्शन का सृजन से हवा में उड़ रही रोग निवारण शक्ति पूंज से तमाम लोग की अदृश्य शक्ति दिव्यता से अपनी रूह से रूह में खोकर दर असल जिंदगी में मानवीय मूल्यों पर आधारित सेवा मानव धर्म का सार ही सुन्दर दर्शन करने वाले।। इंसान को पढ़कर अभ्यास से संघर्षरत अपनी जीवन यात्रा में संघर्ष रत हो कर अन्याय के खिलाफ अपने प्राण त्याग कर देने वाले ईसा मसीह ने पहले इन्सान को इन्सान बनाया है,,
सच तो सच ईमान से जन्मा आत्म मंथन ,चिन्तन मनन विचार दर्शन,
सकल जगत व्यक्त आस्था प्रकट विमर्श से जन्मा आत्म मंथन चिन्तन वार्ता से है ,,।।
जो धरती पर साकार लोक में अमृत कलश जो मानवता पर कल्याण किया गया है ,,
ईश प्रेयर करते हुए प्रोटेस्टेंट और कैथोलिक ईसाई पादरी चर्च में प्रेयर करते हुए,
जीवन मुल्यो का सार आदर्श जन जीवन में उनके मुल्यो का सार सेवा मानव धर्म कर्म है।।
जिन्होंने अपने विचार के लिए सम्पूर्ण विश्व में एकमात्र उपाय से,
शोषण अन्याय दूंष्चक़ से किसी भी इन्सानी हक को छीनने वाले को,
मानवता के खिलाफ आचरण करने वाले इस पैगाम के लिए खिलाफ संघर्षरत रहे।।
यही सही और सटीक कल्पना ही जिंदगी में ,
ईसा मसीह ने ईश्वर सत्य और असत्य के लिए एक आदर्श स्थान पर जिंदगी को बेहतर तरीके से,
जीवन व्यतीत करने वाले अच्छे ख्यालात रहे ।।
यही शुभकामना संदेश क़िसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाय 2024,
््््कवि््शैलेन्द़ आनंद ्
25 दिसम्बर 2024,
©Shailendra Anand
#love_shayari मोटिवेशनल कविता इन हिंदी Extraterrestrial life Entrance examination मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स
कवि शैलेंद्र आनंद