सरलता से जटिल बनो....
सरलता एक आधार है, जटिलता का
इसे खुले दिल से स्वीकार करो
झांको तो अपने अंदर एक बार
क्या छुट गया है, उसे अहसास करो
पूर्ण होने के लिए, अपूर्ण तो होना ही है
इस बात पर कोई शंका न रखो
जटिलता कोई उलझन नहीं
ये तो सरलता का ही पुंज है
इस पुंज के ही संघठन से
निर्मित जटिलता को आत्मसात करो
सरल का दरकना है आसान
पर जटिलता को चटकाना नहीं सुसाध्य
मन की विकटता, देह से है पुख्ता
नाउम्मीद, निराश न हो, धीर रख मजबूत बनो
सरल बनकर, जटिलता से हर विकृति को दुरुस्त करो
मन की गति इख़्तियार कर
न्यायसंगत,प्रकृति के नियमों को अंगीकार करो.....
©Rina
#kinaara