दुआएं और बदुआ
दुआएं और बदुआ दोनो में बहुत ताकत होती है
कोई तो बिना कुछ हुए भी दुआओं से आगे बढ़ जाता है
तो कोई बदुआ लेके आगे से पिछे हटता जाता है
इसलिए बस कर्म अच्छे करते जाओ
फिर देखना अपनी दुआओं का साथ
कितना बड़ा होता है ।
✓Ishitav
@poetrysoul_999
©Ishita Verma