सबके संघर्षों की अपनी कहानी होती हैं,
पर यह कहानी हर किसी को नही बतानी होती हैं।
जिन्हें जूनून से अपने दुनियां झुकानी होती हैं,
फिर किसी भी विपत्ति से उन्हें कोई नही परेशानी होती हैं।
मुझे हालातों ने रोक लिया वरना क्या-क्या नहीं कर सकता था मैं,
बस यही बुझदिलो की बहाने बाजी होती है।
मौन है सबसे प्रबल हथियार माना लेकिन,
चुप रहने पर भी हानी होती है।
खुला दुश्मन हैं लाख बेहतर गद्दार दोस्त से लेकिन,
कलयुग में सामने से कहा कब कोई लड़ाई होती है।
©Abhishek Yadav
#kavita