thank you nojoto &nojotian's ❣️
Read caption:-
सबसे पहले तो आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया❣️
आज आप सभी के प्यार साथ और सहयोग से मेरे 100k followers पूरे हो गए💖 मुझे बहुत ख़ुशी हुई बल्कि अभी भी मैं ख़ुश हूँ
परन्तु आज कुछ अलग ही महसूस किया मैंने
वो कहते है न कि ऊँचाई पे जाने के बाद जमीं हमें बहुत छोटी दिखने लगती हैं और अपनों को देख पाना और भी मुश्किल हो जाता हैं
और इस बात का दुःख सबसे ज़्यादा है क्यूंकि जहाँ अपने नही होते न वो जगह हमारे किसी काम नही होती और न ही उस जगह से हमें कभी ख़ुशी हासिल होती हैं
दुनिया को दिखाने के लिए शायद हम मुस्कुराने भी लग जाये पर अकेले में इंसान टूट जाता हैं