White अब इन दुशवारियों से कैसा भागना
देख अभी यें, कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है..!
लड़ो इनसे दमभर, देखो अब इनकी ताकत
वो क्या है ऐसा यहाँ,जो इंसान से हारता नहीं है..!
तुम कर सकते हो, विश्वास करों ख़ुद पर
जीत जाओगे यहाँ,ख़ुद के भरोसे से बड़ा नहीं है.!
ज़ालिम है लोग तो रहने दो उन्हें भी अभी
सभी ओझल होंगे,वक़्त का पहिया रुकता नही है.!
©Shreyansh Gaurav
ohhhh dear.... 👏 👏 👏