Beautiful Moon Night सजन से मिलने की घड़ी आ गई,
लेने मुझे खूबसूरत परी आ गई।
मुझे आज खूब सजा दो,
ढोल ताशा बजा दो,,
बेचैन हो रहा है दिल जरा समझा दो,
कमरे की रोशनी जरा जला दो। ।
पर्दों को जरा हटा दो,
अम्मा को जरा बुला दो,,
कोई नया वस्त्र मंगा दो,
बापू को जरा बता दो। ।
रास्ते में फूल बिछा दो ,
धीरे से अब मुझे सुला दो,,
नींद अब गहरी आ गई,
सजन से मिलने की अब घड़ी आ गई। ।
written by संतोष वर्मा azamgarh वाले
खुद की जुबानी। ।
©Santosh Verma
#sajan ##