White हा तन्हा तुम भी हो, और तन्हा हम भी है।
कभी तो फुर्सत में मुलाकात किया करो.
ये जो अकेलापन है ना, तोड़ता है सबको,
जब भी मिले मौका हमसे बात किया करो।
भले ही पूछो मत हमसे तकलीफ हमारी,
लेकिन अपने तो हालात बया करो।
हा मशहूर तो है चर्चे हमारे आवारगी के,
तुम भी कभी गौर हमारे जज्बात पे किया करो।
गर है चाहत तुम्हें बदलाव की,
तो कभी शुवर्त तुम खुद से किया करो।
एक दिन तो रख ही जाना है YOG'S
बस तुम ये जात-पात हमसे ना किया करो।
©Mrs.1478
#lonely_quotes just a thought