White ये
नभ में
विचरण करने वाले
जैसे होते हैं पँछी
वैसे ही ख़्याल मेरे मुझसे
दूर तलक चले जाते हैं जानी
सीमा पार कर देते हैं जज़्बात यूँकि
सुकून की तलाश में तस्वीर तुम्हारी दवा लगे,
और वो जो चाहते हैं अलग देखना तुम्हें मुझे
भगवान करे कुछ यूँ ही उन्हें उन्हीं की बद्दुआ लगे
©SHIVA KANT(Shayar)
#baddua