White याद किया है मैने
उदासी में आ जाए चेहरे पर मुस्कान जरा सी
तो समझना याद किया है मैने
सब अपनो के बीच रहकर खाली सा महसूस करो
तो समझना याद किया।है मैने
बारिश की बूंदे जब भीगोदे मन को अंदर तक
तब समझना याद किया है मैने
संगीत को सुनते हुए जब दिल प्रेम से भर जाएं
तो समझना याद किया है मैने
अकेलेपन में जब आखें नम हो जाए
तो समझना याद किया है मैने
मेरे शब्दो का स्वर अगर मन में सुनाई देने लगे
तो समझना याद किया है मैने
©seema patidar
याद किया है मैने