White तेरी यादों के सहारे जिये जा रहे हैं
—--------------------------------------
तेरी यादों के सहारे जिये जा रहे हैं
ग़म आंसुओं के हम पिये जा रहे हैं
मिल कर बिछड़ना किस्मत में लिखा था
तेरी तस्वीर को सीने से लगाए हुए हैं
किसी की काली नज़र का असर यूं हुआ है
जो थे इतने करीब, अब पराए हुए हैं
ज़माने को नामंजूर था ये रिश्ता हमारा
ज़माने के हम भी सताए हुए हैं
पा कर भी खोना, खो कर भी पाना
यही सोचकर ‘अभिषेक’ जिए जा रहे हैं
हाथों से छुट गया इक महकता ग़ुलाब
हिस्से में कांटे लिए जिए जा रहे हैं
तेरी यादों के सहारे जिये जा रहे हैं
ग़म आंसुओं के हम पिये जा रहे हैं
आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा
©Abhishek Verma
#love_shayari