"बिछड़ना कुदरत का नियम है,
हर मिलन में एक दूरी छुपी है।
जैसे सूरज रात को छोड़ देता है,
ताकि एक नई सुबह को अपनाया जा सके।
हर सफर में एक मोड़ आता है,
जहां दो रास्ते अलग होते हैं।
लेकिन यही तो जीवन का सच है,
कभी आना, कभी जाना, यही तो रिश्तों का नियम है।"
©Anil gupta(Storyteller)
#Leave