बँटवारा जब संग रहकर रिश्तों की थक जाती है धारा को | हिंदी कविता

"बँटवारा जब संग रहकर रिश्तों की थक जाती है धारा कोई नहीं बचता है चारा तब होता बँटवारा धारा बँटकर कई दिशाओं में जाकर खुश होती लेकिन रिश्तें याद आयें जब छुप छुप कर है रोती उन्हें एक रहने में लगता है खुद का नुकसान चूल्हे जलते कई तो बँटकर होता दुःखी मकान जान रहे बँटवारे से कम होगी अपनी ताकत फिर भी खुशी खुशी देते हैं बँटवारे को दावत बँटवारा ना जाने कितने खड़ी करे दीवारें इक माता के दो पुत्रों में खिंच जाती तलवारें बेखुद वतन बँटा दे गया सबको गहरे घाव उसके काँटे चुभते रहते ज़ख़्मी होते पाँव स्वरचित सुनील कुमार मौर्य बेखुद गोरखपुर उत्तर प्रदेश २४/०१/२०२५ ©Sunil Kumar Maurya Bekhud"

 बँटवारा
 जब संग रहकर रिश्तों की
थक जाती है धारा
कोई नहीं बचता है चारा
तब होता बँटवारा

धारा बँटकर कई दिशाओं में
जाकर खुश होती
लेकिन रिश्तें याद आयें जब
छुप छुप कर है रोती

उन्हें एक रहने में लगता
है खुद का नुकसान
चूल्हे जलते कई तो बँटकर
होता दुःखी मकान

जान रहे बँटवारे से कम
होगी अपनी ताकत
फिर भी खुशी खुशी देते हैं
बँटवारे को दावत

बँटवारा ना जाने कितने
खड़ी करे दीवारें
इक माता के दो पुत्रों में
खिंच जाती तलवारें

बेखुद वतन बँटा दे गया
सबको गहरे घाव
उसके काँटे चुभते रहते
ज़ख़्मी होते पाँव

    स्वरचित
सुनील कुमार मौर्य बेखुद
गोरखपुर उत्तर प्रदेश
२४/०१/२०२५

©Sunil Kumar Maurya Bekhud

बँटवारा जब संग रहकर रिश्तों की थक जाती है धारा कोई नहीं बचता है चारा तब होता बँटवारा धारा बँटकर कई दिशाओं में जाकर खुश होती लेकिन रिश्तें याद आयें जब छुप छुप कर है रोती उन्हें एक रहने में लगता है खुद का नुकसान चूल्हे जलते कई तो बँटकर होता दुःखी मकान जान रहे बँटवारे से कम होगी अपनी ताकत फिर भी खुशी खुशी देते हैं बँटवारे को दावत बँटवारा ना जाने कितने खड़ी करे दीवारें इक माता के दो पुत्रों में खिंच जाती तलवारें बेखुद वतन बँटा दे गया सबको गहरे घाव उसके काँटे चुभते रहते ज़ख़्मी होते पाँव स्वरचित सुनील कुमार मौर्य बेखुद गोरखपुर उत्तर प्रदेश २४/०१/२०२५ ©Sunil Kumar Maurya Bekhud

#बँटवारा

People who shared love close

More like this

Trending Topic