White बद्दुआ तो मुझे हर ओर से मिल रही हैं
एक बद्दुआ तेरी भी सही
सबने मुझे ही गलत बताया
एक इल्जाम तेरा भी सही
तुम सब सही बस मैं ही गलत हूँ
कितना अच्छा हो जो ये मैं ही ना रहे
मेरा अच्छा इंसान होना सबको बुरा लगा हैं
इसलिए ही सबने मेरे साथ बुरा किया हैं
चाहे भाई हो या कोई मज़बूरी में आया हुआ व्यक्ति जिसकी मैंने हेल्प की
सबने लूट लिया मुझे ओर फिर भी चोर ओर बेकार मैं हूँ
अब तुम भी बेकार कह दो तो ठीक हैं
तुम सब सही बस मैं ही गलत हूँ
कितना अच्छा हो जो ये मैं ही ना रहे
☺️💞Ash💕☺️
©Ash Jain
#Sad_Status 'दर्द भरी शायरी'
#mai_hu