तुम याद करोगे ना
तुम याद करोगे ना
सुबह शाम करोगे ना
तुम याद करोगे ना..!
मैने छोड़ा है तुमको पर हाँ
इश्क किया और मेरे हिस्से में अंधियारा हर रोज हुआ
जब तुम जानोगी मेरी हकीकत तो आबाद करोगे ना
पर तुम याद करोगे ना..!
बस इश्क़ किया है तुमसे ये गलती हमारी है
ये खेल नहीं किस्मत का, ये मर्ज़ी भी तुम्हारी है
तुम बेमतलब सा इश्क
फिर एक बार करोगे ना
पर तुम याद करोगे ना..!
©Nitin Arya Muntzir
#hibiscussabdariffa