White औरत होना सच में आसान नहीं
पर यह भी सच है औरत के बिना इस दुनिया की कोई पहचान नहीं
क्यों नहीं करते औरत का सम्मान घर से बाहर
क्या औरत तुम्हारी ज़िन्दगी की शान नहीं
क्यों मर देते हो आज भी औरत को माँ के गर्भ में
औरत का जीवन पाने से बड़ा दूसरा कोई वरदान नहीं
क्यों समझते हो अपनी औरत को पराया धन
औरत तुम्हारे घराने की पल दो पल की मेहमान नहीं
क्यों उड़ाते हो किसी औरत का मज़ाक उसकी नादानी पर
क्या किसी औरत की वजह से तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान नहीं
क्यों छोड़ देते हो औरत को जीवन के मझधार में किसी और के लिए
क्या औरत के दिल में कोई अरमान नहीं
जो चाहता हैं औरत को सिर्फ़ उसकी जवानी के लिए
दोस्तों वोह इंसान हो कर भी इंसान नहीं
औरत होना सच में आसान नहीं
एक बच्चे के लिए उसकी माँ के आँचल जैसा कोमल स्थान नहीं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
©Sethi Ji
♥️🌟 औरत को बचाना 🌟♥️
♥️🌟 औरत को हँसाना 🌟♥️
#good_night
#Sethiji
#16october
#Trending