White जो बीत गया वो सब अतीत नही होता।।।......
™™= दिखावे की दुनियां से थोड़ा परहेज़ रखता हूं।
मैं किसी को अच्छे तो कईयों के बूरा भी लगता हूं...
मैं उन में से ही एक हूं जो कभी अच्छे समय व्यतीत रखने का ख्वाहिश को समेटे रखता हूं....।अब नही शौक है, मुझमें की भागती हुई दुनियां के पीछे मैं भी भागूं।।।।
मैं अपने अतीत के पन्ने को सहेज के रखने का हिम्मत रखता हूं ,जब डगर मुश्किल का हो तो उन्हीं अतीत के पन्ने मुझे रूबरू कराता हैं।.... आने वाला समय कितना अच्छा है, बुरा है, किसे मालूम है।।।। मगर जो बीत गया वो तो अपना था ,अब जो साथ है उसके लिए तो अच्छा करूं।कौन साथ चलने वाले पीछे रह गए उसे भी तो अपने कदमों के साथ रखूं ।तो आज कुछ वाक्य उनके लिए भी है।।
{{जो इसे पढ़ रहे.....। जिंदगी में आगे बढ़ना अच्छी बात है...लेकिन कुछ अपने अतित के पन्ने को भी याद रखिए जो आपके हर एक बुरे कार्य पर आपको हौसला देता है। ऐसे व्यवहार के जीवन में किताबों का बहुत महत्व है, उस लिखे हुए हिस्से को मिटारे नही जाते। यही बस कहूंगा की अपने अतीत से ही बहुत कुछ सीख सकते है।""}}
))
©Shivshyam Gaurav
#alone_quotes