एकता का बल है संघर्ष का साथी,
मिलकर चलें हम सारे जहाँ की राह पर
हाथों में हाथ लिए, मन में विश्वास लिए
हम हैं अकेले नहीं, हम हैं साथी
एकता का बल है संघर्ष का साथी
जो मुसीबतें आएं, हमें रोकने को
हम उनसे डरेंगे नहीं, हम उनसे लड़ेंगे
हम हैं हिम्मतवान, हम हैं साथी
एकता का बल है संघर्ष का साथी
जो सपने हमने साथ में देखे हैं
हम उन्हें पूरा करेंगे, हम उन्हें साकार करेंगे
हम हैं प्रतिबद्ध, हम हैं साथी
एकता का बल है संघर्ष का साथी।
©Ramesh kumar
#UskeSaat #SAD #L♥️ve #कविता #कहानी #शायरी #नई #na #News #पा