इश्क में तो बस यही हाल होता है ,,
प्रिय के लिए दिल बेहाल होता है ।
चाहतें अजब सी, बेचैनी हो गजब की,,
हृदय तक पहुंचना ही कमाल होता है ।।
यादें उसकी गुजरती हैं जब छू कर ,,
तन बदन और मुख भी लाल होता है ।।
रहूँ जहाँ में या जहाँ से भी परे ,,
मेरे हृदय में उसका स्नेहिल गुलाल होता है।।
💖💖💖
©SEEMA SINGH
#newday