White हो चुका है बर्बाद सारे का सारा कहते हैं,
सुना है लोग आज कल हमें आवारा कहते हैं,
तुम्हें मालूम है कि मुझे तैरना आता है चलना नहीं,
तुम जिसे दरिया केह हो लोग उसे किनारा कहते हैं,
दिल खोल कर करते है बदनाम हम महफिल में तुम्हें,
अकेले में देख कर तस्वीर तेरी हम तुम्हें प्यारा कहते है,
मेरा कोई किरदार नहीं मैं लोगों की कहानी में शामिल हूँ,
वो अपनी तकलीफ बताते हुए अक्सर शेयर हमारा कहते है,
©AB चौहान
#Sad_Status