White कहा छुपी है बारिश ,जो आती ही नहीं,
कड़ी धूप की संगत में अपना प्यार जताती भी नही,,
अब तो न कराओ इंतजार ,सब का दिल है बेकरार
एक बूंद की आवाज सुनने को फुल भी है तैयार,
अब ना सताओ हमे,
इस ज्वाला से मुक्ति मिलाओ
क्यूंकी धरती भी कह चुकी है अब
इसी गर्मी के कहर से अब तो विदा करवाओ....
©Mr Abhi
#Sad_shayri