White कैसा हुआ ये लव…
—--------------------
कहा था तुमने तकलीफ़ होगी
मैंने हीं कहां सुना था तब
दर्द बेहिसाब बेतरतीब होगी
महसूस कर रहा हूं अब
बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश थी
ख़ुद को ही खो बैठा हूं अब
सम्हाले सम्हल नहीं रहा
ये मैं जानु या जाने मेरा रब
चिता के साथ ही भस्म होगी
ना जाने कैसा हुआ ये लव…
आपका अपना: © अभिषेक कुमार वर्मा
©Abhishek Verma
#Sad_Status