White मैं लिख पाऊं अगर कुछ,
तो अपनी नादानियां लिखना चाहूंगी..!!
मैं समझ पाऊं अगर कुछ,
तो तुम्हारे मन की व्यथा-कथा सब समझना चाहूंगी..!!
अगर मैं कर पाऊं प्रेम तो,
पार्वती सी हर जन्म साथ रहना चाहूंगी..!!
अगर मैं बिछड़ गई फिर,
तो शिव सा विरह में तड़पना चाहूंगी..!!
मैं लिख पाऊं अगर कुछ,
तो खुद को तुम्हारे नाम लिखना चाहूंगी..!!
🥀
©Swati Tiwari
#Chand #Shiv #shringar