White सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है।
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है।
ना शोर है कहीं, ना ख़ामोशी का पता,
हर ज़ुबान पे आख़िर, एक इल्ज़ाम सा क्यों है।
दिल के ही शहर में, सुकून का नाम नहीं,
हर धड़कन छुप, एक अरमान सा क्यों है।
बचपन की हँसी भी कहीं गुम सी लगती है।
हर छोटी ख़ुशी अब एक इम्तिहान सा क्यों है।
हर रिश्ता ज़ख़्मी, दिल में एक दाग़ सा क्यों है।
ज़मीन पे हर क़दम, एक इंतज़ार सा क्यों है।
©Mrs.Doniaaa Sharma
#Sad_Status #Donia #Nojoto #Life #Motivational #viral #Trending #SAD #alone @Sethi Ji @SIDDHARTH.SHENDE.sid @Adhuri Hayat @Vijay Kumar @Nitin Kumar motivational quotes in tamil motivational thoughts for students motivational thoughts in hindi Hinduism Sushant Singh Rajput