White एक बात याद रखना
जीवन मे
जो लोग तुम्हे अचानक से मिल जाते है ना
वो लोग अचानक से चले भी जाते है।
ये लोग, जब तुम्हें कोई उम्मीद भी नहीं होगी तब वो अचानक से आते है, और तुम्हें सोच मे डाल देते है की इतना सुंदर, इतना सरल व्यक्ति तुम्हें मिल कैसे गया, और ये आपके साथ कहीं पे भी हो सकता है, तुम कहीं डेस्क के पीछे खड़े होंगे और वो आ जाएगा जिंदगी मे तुम्हारी। थोड़ा सा सुकून डालेगा जीवन मे थोड़ा असाधारण सा मेहसूस करवायेगा, तुम्हें थोड़ी देर तो ये समझ ही नहीं आयेगा की ऐसा तुम्हारे साथ भी हो सकता है,
और जैसे ही तुम्हें ये समझ आए, तुम्हें उस शक्श की आदत पड़ ही जाए तब वो आपके जीवन से ऐसे ही अचानक से गायब हो जाता है जैसे अचानक से वो आपके जीवन में आया था।
©Saumil Nagar
#Sad_Status