वर्षों से दूर रहने वाले बेटे को अपने गले से लगा लिया और कहा की बेटा तुम मुझे छोड़ कर कहां चले गए थे मैं विरह की मारी दर बदर की ठोकरें खाती रही कि मेरा बेटा कहां मिलेगा बेटा मुझे नहीं चाहिए ऐसी धन दौलत जो मेरे ख़ून,मेरे जिगर के टुकड़े को ही मुझसे दूर कर दे,बेटा मां बाप धन दौलत के भूंखे नहीं होते बस वो तो अपने परिवार को अपनी नजरों के सामने रखना चाहते हैं शायद मेरे मरने के बाद भी मेरी आत्मा को शांति ना मिल पाती।
©Great Awaaz
#maa
#NojotoWritingPrompt
@Adhury Hayat @Zohaan_Saif @Aliya Siddiqui ज़ख़्मी हर्फ़ (Pramod) @ANOOP PANDEY