White कभी लगता है,कि हर अक्षर में बस प्रेम लिखूं,
कोई पूछे जो प्रेम की मूरत कैसी होती हैं,
तो मूरत के बदले,तुम्हारा नाम लिखूं!
तुम्हें सामने बिठाकर,तुम्हारी तारीफ़ में,
कुछ खूबसूरत अल्फ़ाज़ लिखूं!
कोई पूछे जो प्रेम में मिला,अब तक का
सबसे खूबसूरत उपहार क्या है,मेरे लिए!
तो जबाव में तुम्हारी बाहों का हार लिखूं...
कभी लगता है,कि हर अक्षर में बस प्रेम लिखूं।
©Srashti kakodiya..
#Shiva #Happy teej