मित्र वही जो साथ रहे
सुख दुःख में साथ चले
हर काम में साथ रहे
बिन स्वार्थ का संग चले
विश्वास बन आगे बढ़े
हर कंटक में पुष्प बने
दुर्गम को भी सुगम करे
हर सत्कार्य मे साथ चले
ऊँच नीच का न बात रहे
समरसता की बात करे
जीवन में भी चरितार्थ करे
मित्रता का मिठास बहे
मित्र वही जो साथ रहे
सुख दुःख में साथ चले
©संगीत कुमार
#Friendship