मुझ मरे हुए को मारने चले हैं लोग
मैंने घर बताया नहीं
घर ही उजाड़ गए कुछ मेरे घर के ही लोग
मुझे मालूम नहीं था
जिन्हे बेहद चाहा मैंने
हर बार बर्बाद कर गए वे लोग
मैं चुप थी बहुत भला बुरा कह गए वे लोग
ये कुछ भी नहीं था
मुझ मरे हुए को मारने चले हैं लोग
©sohani
#Tulips