तुम्हें पाने की कोशिश में खो गए मुझसे
तुम, तुम्हारी यादें
मुलाकातें और बातें
वह हृदय भी जो सिर्फ तुम्हारा था
भावनाएं जो तुम्हारे लिए थे
प्रार्थनाएं जिनमें तुम थे
मिरे मन का साम्राज्य जिसके सम्राट तुम थे
इस तरह अपना सर्वस्व खोकर
एक दिन...
खो दिया मैंने स्वयं को भी।
यामिनी सूर्यजा
©Yaminee Suryaja
#PhisaltaSamay