White मैं मौन रहूं ,तुम बोलो पिया।
तुम संग मै भी डोलू पिया।।
मैं मौन रहूं ,तुम बोलो पिया।
जो छेड़ो तुम ,वही सुर मै पिया।
दो आकार जो ,वही मैं कृति पिया।
तुम सिंचो जो मैं खिल जाऊं पिया।।
बनो आधार तुम ,मै जी लूं पिया।
मै मीरा ,तुम मेरे गिरिधर हो पिया!!
मेरी अभिलाषाओ की नगरी में,
मैं शिवा ,तुम मेरे शिव हो पिया!!
©NIDHI SINGH SONAM
#Romantic