आप अपनी भावनाएं किसी पर व्यर्थ मत करो चाहें वे अपने हो या पराए
जो कदर नही करता उसकी किसी हरकत से ज्यादा परेशान मत हुआ करो
अपने काम अपने जीवन के बारे में भी सोचा करो केवल घर के काम में पड़ कर अपने सपने अपना जीवन नर्क मत करो
जो कोई आपका साथ नही देता हौसला हिम्मत नही भरता आपको आगे नहीं बढ़ता उसके किसी बाते से खुद को परेशान मत करो
केवल आगे बढ़ना अपना जीवन संवारना आत्म निर्भर होना चाहती हो अगर इसके लिए कोई घर वाले या बाहरी कोई इंसान रोकता है साथ नही देता तो हिम्मत रखो उसे जवाब दो, फिर चाहे हर कोई दुश्मन क्यों न हो जाए वैसे भी ऐसी जिंदगी जिसमे हर पल समझोता है उससे अच्छा सामने साफ दिखते दुश्मन हो।
Share my words/your feelings 🕊️
सभी युवा अपने स्तर पर घरेलू हिंसा रोकने का प्रयास करें। #घरेलूहिंसा से मुक्ति #MissionMaanyMaang#3M#markmywords ‼️ Share🕊️ #Feminism#Feminist#Manyaquotes#ManyaPoetry#manyaparmar