एक समय था जब वो छोटा बच्चा केवल रोता था कही नही ब | हिंदी Life

"एक समय था जब वो छोटा बच्चा केवल रोता था कही नही बस अपनी मां की ही गोदी में सोता था जब भी होता भूखा वो था जोर जोर से रोता कहीं नहीं वो तो बस मां की ही गोदी में सोता एक समय था जब वो ज्यादा उछल कूद था करता अब तो बंद अंधेरे कमरे में है कुछ सपने बुनता एक समय था जब वो पूरा दिन रहता था बाहर अब देखो वो रहे असल में बंद कमरे के अंदर एक समय था जब पापा की फटकार को वो ना सहता अब कोई ... कुछ भी बोलें वो तो रहता है हंसता एक समय था जब उसको ना थी घर बार की चिंता अब देखो हर समय वहीं घर बार के सपने बुनता । ©Ajeet Shankar Awasthi"

 एक समय था जब वो छोटा बच्चा केवल रोता था 
कही नही बस अपनी मां की ही गोदी में सोता था 
जब भी होता भूखा वो था जोर जोर से रोता 
कहीं नहीं वो तो बस मां की ही गोदी में सोता 
एक समय था जब वो ज्यादा उछल कूद था करता 
अब तो बंद अंधेरे कमरे में है कुछ सपने बुनता 
 एक समय था जब वो पूरा दिन रहता था बाहर  
अब देखो वो रहे असल में बंद कमरे के अंदर
एक समय था जब पापा की फटकार को वो ना सहता 
अब कोई ... कुछ भी बोलें वो तो रहता है हंसता
एक समय था जब उसको  ना थी घर बार की चिंता 
अब देखो हर समय वहीं घर बार के सपने बुनता ।

©Ajeet Shankar Awasthi

एक समय था जब वो छोटा बच्चा केवल रोता था कही नही बस अपनी मां की ही गोदी में सोता था जब भी होता भूखा वो था जोर जोर से रोता कहीं नहीं वो तो बस मां की ही गोदी में सोता एक समय था जब वो ज्यादा उछल कूद था करता अब तो बंद अंधेरे कमरे में है कुछ सपने बुनता एक समय था जब वो पूरा दिन रहता था बाहर अब देखो वो रहे असल में बंद कमरे के अंदर एक समय था जब पापा की फटकार को वो ना सहता अब कोई ... कुछ भी बोलें वो तो रहता है हंसता एक समय था जब उसको ना थी घर बार की चिंता अब देखो हर समय वहीं घर बार के सपने बुनता । ©Ajeet Shankar Awasthi

#samay
life quotes
Ak samay
#Aj

People who shared love close

More like this

Trending Topic