बादल
आसमान में धुआँ धुआँ सा
कर गए उड़ते बादल
कहीं रंग है श्वेत कहीं पर
लगते श्यामल श्यामल
उलझ गया है मन बेचारा
देख उन्हें घबराया
उनके बीच चमकती बिजली
देखा तो चकराया
जब लड़ते हैं आपस में वो
शोर बहुत हैं करते
चोट लगी घायल हो जाते
उनके आँसू झरते
बेखुद उनका रोना धोना
लाता बहुत तबाही
बाढ़ में राहें डूब गई तो
परेशान है राही
©Sunil Kumar Maurya Bekhud
#बादल